शहर में सुबह आठ से रात आठ बजे तक प्रवेश नहीं करेंगे बड़े वाहन डीएम व एसपी ने हिसुआ थाने में बैठक कर 10 बिंदुओं पर लिया था निर्णय फोटो कैप्शन- हिसुआ विश्वशांति चौक पर जाम की हालत प्रतिनिधि, हिसुआ हिसुआ में पहली जुलाई से नया ट्रैफिक नियम लागू हो जायेगा. बैठक में 10 बिदुओं पर लिये गये निर्णय के प्रस्ताव का अनुमोदन डीएम रविप्रकाश से मिल गया है. बता दें कि पांच जून को हिसुआ थाना परिसर में डीएम और एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में जाम से समस्या के निवारण को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें स्थानीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, वाहन मालिक व एजेंट सहित आम लोगों ने हिस्सा लिया था. मंथन के बाद जाम की समस्या से निजात के लिए 10 बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. बीडीओ, सीओ, इओ, थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रतिवेदन भेजकर डीएम से अनुमोदन मांगा था. अब अनुमोदन के बाद नयी ट्रैफिक व्यवस्था पहली जुलाई से लागू की जायेगी. सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने बीडीओ को अनुमोदन कर दिये जाने का पत्र भेजकर आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया है. कोलकाता बस स्टैंड होगा स्थानांतरित नयी ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार नवादा की ओर सभी माल वाहक वाहनों का प्रवेश सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक बंद रहेगा, जबकि नवादा की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा. कोलकाता बस स्टैंड को तिलैया नदी घाट के समीप स्थानांतरित किया जायेगा. नवादा से हिसुआ होकर राजगीर जाने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ियों को विश्व शांति शांति चौक पर से नहीं मोड़कर गया रोड के रेलवे गुमटी के समीप के बाइपास से मोड़ने का निर्णय है. इसके अलावा सब्जी मंडी का स्थानांतरण, सड़क की दोनों तरफ पेवर्स बिछाने, लोहे के पाइप से बैरिकेडिंग करने, चेक पोस्ट बनाने, अस्पताल रोड के कार्नर पर मोटरसाइकिल स्टैंड बनाने आदि का निर्णय लिया गया था. पुलिस की तैनाती की मांग इसके अलावा पहली जुलाई से हिसुआ विश्वशांति चौक पर एक सप्ताह के लिए दो मजिस्ट्रेटों और आठ पुलिस बलों की तैनाती की मांग की गयी थी, ताकि सख्ती और सुचारू रूप से नयी ट्रैफिक व्यवस्था को लागू किया जा सके. नये नियम लागू होने के बीच की अवधि में जिला परिवहन कार्यालय, पथ निर्माण विभाग, नगर पर्षद हिसुआ को बदले हुए ट्रैफिक नियम से संबंधित सभी विनिर्दिष्ट स्थलों और चौराहों पर साइनेज लगाने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जारी करने का प्रस्ताव पेश किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें