Bihar: इस जिले में 110 करोड़ की लागत से बनेगा 200 बेडों का अस्पताल, नीतीश के मंत्री करेंगे शिलान्यास

Bihar: बिहार के नवादा जिले में बहुत जल्द 200 बेडों वाला अस्पताल बनने जा रहा है. इसे लगभग 19 एकड़ में बनाया जाएगा.

By Paritosh Shahi | November 18, 2024 8:01 PM
an image

Bihar: नवादा जिले में एक बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. बीजेपी नेता और नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि 21 नवंबर को जिले में 200 बेडों वाला नया अनुमंडलीय अस्पताल का शिलान्यास होगा. शिलान्यास के मौके पर नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी विवेक ठाकुर के साथ मौजूद रहेंगे. बीजेपी सांसद ने बताया कि यह अस्पताल लगभग 19 एकड़ में बनेगा. इसका भवन चार मंजिला होगा, जिसमें 200 बेड होंगे.

नवादा का हो रहा चौमुखी विकास: विवेक ठाकुर

बीजेपी सांसद ने आगे बताया कि इस अस्पताल में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था के साथ अन्य आधुनिक चिकित्सीय व्यवस्था भी उपलब्ध होगी. यह आधुनिक अस्पताल शुरुआत में लगभग 110 करोड़ की लागत से बनेगा. इसके लिए राशि आवंटन की जा चुकी है.

विवेक ठाकुर ने कहा अब नवादा का चौमुखी विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में रोड, रेल, स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा के साथ साथ अन्य बुनियादी ढांचों को सुदृढ़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा नवादा अपने दशकों के पिछड़ेपन के टैग से मुक्त होने के पथ पर अग्रसर है. बेहद जल्द विकसित नवादा का स्वरूप खड़ा हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें: DMCH में ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा टेट्रा, मरीज के जान से हुआ खिलवाड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version