स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 29 जुलाई को इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा आयोजन
फोटो कैप्शन- तैयारी बैठक करते इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर व छात्र
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
29 जुलाई को होगा आयोजन
नवादा जिले में फेस्टिवल का आयोजन 29 जुलाई को नवादा इंजीनियरिंग कॉलेज में किया जायेगा. इस आयोजन की जिम्मेदारी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा के स्टार्टअप सेल को सौंपी गयी है. अब तक प्राप्त आइडिया की संख्या के आधार पर नवादा पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर है. इस उपलब्धि के पीछे स्टार्टअप सेल के इंचार्ज प्रो़ शुभेंदु अमित, जिला महाप्रबंधक अमित कुमार व उनकी टीम की प्रमुख भूमिका रही है. जिन्होंने जिलों में सघन अवेयरनेस सेशन और बूट कैंप आयोजित कर लोगों में जागरूकता फैलाकर स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया. प्रतिभागी अपने आइडिया के पंजीकरण में सहयोग के लिए स्टार्टअप सेल जीइसी नवादा को संपर्क कर सकते हैं.बिहार आइडिया फेस्टिवल-2025 की मेजबानी मिलना गौरवपूर्ण
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल-2025 की मेजबानी का अवसर मिलना गौरव का विषय है. यह आयोजन जिले के युवाओं को अपने नवाचार को प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है, हमारा स्टार्टअप सेल प्रतिभागियों को हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम चाहते हैं कि नवादा जिला पूरे बिहार में अग्रणी भूमिका निभाए. स्टार्टअप सेल के प्रभारी प्रो़ शुभेंदु अमित ने जिला प्रशासन के फेसबुक पेज के फेसबुक लाइव के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक युवाओं को इस मुहिम से जुड़ने का आग्रह किया. जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर भी पंजीकरण से संबंधित जानकारी को साझा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है