Bihar News: किसानों के लिए खुशखबरी, इस जिले में विशेष छूट के साथ मिल रहे धान व मक्का के बीज

Bihar News: राजौली प्रखंड के ई-किसान भवन में किसानों को धान और मक्का के बीज अनुदान पर बांटे गए. कम कीमत में गुणवत्ता वाले बीज मिलने से खेती आसान होगी और उत्पादन भी बढ़ेगा.

By Rani | June 24, 2025 4:56 PM
feature

Bihar News: रजौली प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को किसानों के लिये एक विशेष पहल की गई. इस कड़ी में यहां कुल 42 किसानों के बीच मक्के और धान के बीज बांटे गए. मक्के के साथ-साथ अन्य फसलों के बीज भी इस योजना के अंतर्गत उचित दामों पर दिया जा रहा है. इस योजना से खेती में किसानों की लागत घटेगी और मुनाफे में इजाफा होगा.

50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध

यह योजना नवादा जिले के सिरदला, नरहट, अकबरपुर और गोविंदपुर जैसे कई प्रखंडों में लागू की गई है. योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे गरीब एवं मध्यम वर्गीय किसानों को सहूलियत मिलेगी. सूचना के अनुसार मक्का (8 kilo) प्रति पैकेट 1055 रूपये का मिलेगा और 3 किलो धान का बीज मात्र 10 रूपये प्रति किलो मिलेगा.

कृषि विभाग की विशेष पहल

बता दें कि कृषि विभाग की तरफ से हर साल मौसम और किसानों की जरूरत के अनुसार बीज वितरित किये जाते हैं. प्रभारी कृषि पदाधिकारी धनंजय कुमार ने जानकारी दी कि विभाग का लक्ष्य है अधिक से अधिक किसानों तक यह लाभ पहुंचे ताकि उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सके और किसानों को बीज के लिए बाजार के भरोसे न रहना पड़े.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किसानों में खुशी

ई-किसान भवन तक बीज पहुंचाने की जिम्मेदारी सरीओ इंटरप्राइजेज को सौंपी गई है जो इसकी सप्लाई का ख्याल रख रहा है. इस मौके पर दर्जनों किसान मौजूद रहे. किसानों ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और हम आशा करते हैं की इससे खेती करना आसान होगा और उपज बेहतर होगी.

(मृणाल कुमार की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: जनता को तेजस्वी का खुला पत्र, 5 वर्षों में बिहार को…दावा

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version