नवादा में दूसरी बिहार राज्य मॉडर्न पैंटाथलन चैंपियनशिप संंपन्न
22 जिलों के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम
प्रतिनिधि, नवादा नगर
प्रमुख विजेता इस प्रकार रहे
सीनियर पुरुष वर्ग
प्रथम- आलोक कुमार,शेखपुरा
तृतीय- विद्यासागर,नवादा
सीनियर महिला वर्ग
द्वितीय: विभा कुमारी ,दरभंगा
अंडर-21 बालक
प्रथम: ऋतिक कुमार,बक्सरतृतीय: सोनू कुमार,शेखपुरा
अंडर-21 बालिका
द्वितीय: शिवानी कुमारी
अंडर-19 बालक
प्रथम: मुकेश कुमार ,शेखपुरातृतीय: सनी कुमार राय ,दरभंगा
अंडर-19 बालिका
द्वितीय: कनक तिवारी,पटना
अंडर-17 बालक
प्रथम: अनूप कुमार ,नवादातृतीय: रोशन कुमार ,शेखपुरा
अंडर-17 बालिका
द्वितीय: रितिका कुमारी ,दरभंगा
अंडर-15 बालक
द्वितीय: प्रकाश कुमार ,बक्सर
अंडर-15 बालिका
प्रथम: छोटी कुमारी,दरभंगातृतीय: ईशा कुमारी,दरभंगा
अंडर-13 बालक
द्वितीय: प्रिंस कुमार ,शेखपुरा
अंडर-13 बालिका
प्रथम: राधा कुमारी,नवादातृतीय: टिंकल कुमारी,शेखपुरा
रिले रेस परिणाम
द्वितीय: शेखपुरा
इस आयोजन में मुख्य अतिथि ज्योति पुंज हॉस्पिटल पटना के डॉ. अभिषेक सिंह एमडी, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय साहू, ज्ञान सागर सिंह, शिव कुमार प्रसाद मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है