जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल में भाग लेगी टीम
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
राज्यभर की खिलाड़ी ले रही हिस्सा
प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में मुस्कान, पम्मी, निधि, तृप्ति , दूजा (सारण), सिमरन , सोनी, सोनाली, मानसी, सिमरन कुमारी (पटना), प्रेमलता, जानवी , करिश्मा, सिमरन (नवादा), रिया , कोमल(वैशाली), रुचि मुंगेर, गोल्डी , पूजा कैमूर, पल्लवी मोतिहारी, श्वेता मुंगेर आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है