47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार व हरियाणा के बीच हुआ फाइनल
बिहार की बेटियों ने बनाया इतिहास
बिहार को मिल रही है पहचान
विशिष्ट अतिथि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा ने कहा कि बिहार बेहतर राष्ट्रीय आयोजन के साथ अपने खिलाड़ियो के बदौलत विजेता ट्रॉफी अपने नाम की है. आज बिहार की पहचान राज्य हैंडबॉल संघ के प्रयास से हैंडबॉल खेल से देश दुनिया में होने लगी है. नवादा का मॉडर्न शैक्षणिक समूह बेहतर आयोजन कराने में सफलता हासिल की. उन्होने कहा कि देश में हैंडबॉल को बढावा देने के लिए काम हो रहा है.अतिथियों व खिलाड़ियों को सम्मान
अतिथियों का स्वागत मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष सह आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर किया. मॉडर्न ग्रुप के द्वारा विजेता बिहार टीम के प्रत्येक सदस्य को 5100 रूपया, उपविजेता हरियाणा टीम के प्रत्येक सदस्य को 4100 रुपया, तृतीय स्थान पंजाब एवं गुजरात के प्रत्येक खिलाड़ियों को 3100 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया.अतिथि व दर्शक रहे मौजूद
क्वार्टर फाइनल मैच का परिणाम
-बिहार ने ओडिशा को 11 – 03 गोल, हरियाणा ने तमिलनाडु को 07 – 06, पंजाब ने दिल्ली को 14-11, गुजरात ने एमपी को 08 – 06 से पराजित किया. -सेमीफाइनल में बिहार ने पंजाब को 25 – 15 गोल, हरियाणा ने गुजरात को 31-14 गोल से पराजित किया. -फाइनल में बिहार ने हरियाणा को 17 – 16 गोल के अंतर से पराजित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है