ईंट से टकरायी बाइक, युवक की मौत

गया-रजौली मार्ग एसएच 70 पर हुई घटन

By ASHUTOSH KUMAR | May 27, 2025 9:22 PM
an image

गया-रजौली मार्ग एसएच 70 पर हुई घटना प्रतिनिधि, सिरदला. सिरदला के परना डाबर थाना क्षेत्र स्थित सुखनर गांव के समीप गया-रजौली मार्ग एसएच 70 पर बाइक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों की ओर से परना डाबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची परना डाबर थाना की पुलिस बाइक सवार युवक के शव और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर मामले की जांच में जुट गयी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मृतक बाइक सवार युवक की पहचान हुई. उसकी पहचान गया जी जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के पुनौल निवासी उमेश मांझी के पुत्र रज्जू कुमार के रूप में हुई. इसके बाद परना डाबर पुलिस ने बाइक सवार युवक रज्जू के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार, युवक बाइक से फतेहपुर से सिरदला की ओर जा रहा था. इसी बीच पार कुरहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी ईंट के ढेर से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. बाइक सवार युवक की मौत की सूचना से परीजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version