हिसुआ. हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-राजगीर एनएच 82 के दयाली बिगहा मोड़ पर शुक्रवार को बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार तीन पैकर बुरी तरह से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने उन्हें उठाकर हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया. घटना में रजौली थाना क्षेत्र के कैरीखाप निवासी नवलेश तांती का बेटा संटू तांती, संतोष तांती का बेटा मुन्ना तांती और सत्येंद्र प्रसाद का बेटा बबलू यादव जख्मी हुए हैं. बताया गया कि तीनों मोहर्रम के पैकर हैं. वे राजगीर की और से पैक लगाकर स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. दयाली बिगहा के समीप बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. पैकर होने की वजह से ग्रामीणों ने तत्परता दिखायी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. रेफर होने के बाद उक्त समय अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने पर ग्रामीणों ने आक्रोश भी जताया.
संबंधित खबर
और खबरें