डिवाइडर से टकरायी बाइक, तीन पैकर जख्मी

Nawada news. हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-राजगीर एनएच 82 के दयाली बिगहा मोड़ पर शुक्रवार को बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार तीन पैकर बुरी तरह से जख्मी हो गये.

By UDAY KR BHARTI | July 4, 2025 7:31 PM
an image

हिसुआ. हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-राजगीर एनएच 82 के दयाली बिगहा मोड़ पर शुक्रवार को बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार तीन पैकर बुरी तरह से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने उन्हें उठाकर हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया. घटना में रजौली थाना क्षेत्र के कैरीखाप निवासी नवलेश तांती का बेटा संटू तांती, संतोष तांती का बेटा मुन्ना तांती और सत्येंद्र प्रसाद का बेटा बबलू यादव जख्मी हुए हैं. बताया गया कि तीनों मोहर्रम के पैकर हैं. वे राजगीर की और से पैक लगाकर स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. दयाली बिगहा के समीप बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. पैकर होने की वजह से ग्रामीणों ने तत्परता दिखायी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. रेफर होने के बाद उक्त समय अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने पर ग्रामीणों ने आक्रोश भी जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version