पक्षियों का संरक्षण आवश्यक
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
खासकर, पीपल और बरगद के पौधे लगाने में सहयोग करने वाले पक्षियों में कौवा, मैना, बुलबुल, चमगादर, गिलहरी आते हैं. ये सभी पीपल या बरगद के फल को खाते हैं और उनके पेट से ही प्रोसेसिंग चालू हो जाते हैं और उन बीजों को मल के साथ बाहर निकालते हैं, जिससे नये पौधे उगते हैं. इन जीवों के सहयोग से पीपल और बरगद जैसे विशाल पौधे लगते हैं. इन्हीं सारे पौधों से आक्सीजन मिलता है, जो हमें जीवित रखता है. यह प्रकृति की एक अद्भुत प्रकिया है, जिसमें जीव और पौधे एक-दूसरे के साथ जुड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है