मतदाता सूची में सुधार के लिए बीएलओ करेंगे काम

कौआकोल बीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, दिये निर्देश

By VISHAL KUMAR | June 25, 2025 5:36 PM
an image

कौआकोल बीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, दिये निर्देश

प्रतिनिधि, कौआकोल.

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारी तेज हो गयी है. इसको लेकर बुधवार को कौआकोल प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता मेंसभी बीएलओ के साथ बैठक हुई. बैठक में प्रशिक्षक के रूप में डीआरडीए के डाटा ऑपरेटर प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे. बैठक में बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने बीएलओ को बताया कि यह प्रशिक्षण विशेष रूप से मतदाता सूची को अद्यतन करने, पारदर्शी बनाने और उसमें सुधार के लिए हुई है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने एवं नये योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं. प्रशिक्षक प्रवीण ने बीएलओ को मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और बीएलओ से क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय होकर कार्य करने की अपील की गयी है. बैठक में मौजूद बीएलओ ने भी निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदाता सूची में कम-से-कम त्रुटि रखने के लिए गंभीरता से कार्य करने का आश्वासन दिया है. मौके पर निर्वाचन कार्य में सहयोगी शिक्षक जयप्रकाश मेहता समेत सभी बीएलओ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version