युवक ने तय शादी को तोड़कर प्रेमिका से रचाया विवाह

Nawada news. भौर गांव के एक युवक एवं फुलवरिया गांव की एक युवती के बीच दो वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग शादी में बदल गया. दोनों प्रेमी अपनी मर्जी से गांव के ही एक मंदिर में जाकर दर्जनों ग्रामीणों के बीच शादी कर एक साथ जीवन यापन करने का निर्णय ले लिया.

By KR MANISH DEV | April 9, 2025 10:28 PM
an image

महिला डेस्क प्रभारी ने प्रेमी जोड़े व उनके परिजनों को समझाकर प्रेमिका को प्रेमी के घर भेजा फोटो- बाइक पर सवार प्रेमी व प्रेमिका. प्रतिनिधि, रजौली भौर गांव के एक युवक एवं फुलवरिया गांव की एक युवती के बीच दो वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग शादी में बदल गया. दोनों प्रेमी अपनी मर्जी से गांव के ही एक मंदिर में जाकर दर्जनों ग्रामीणों के बीच शादी कर एक साथ जीवन यापन करने का निर्णय ले लिया. इस बात की भनक जब लड़के के परिजनों को लगी, तो वे इस शादी से नाराजगी जाहिर करते हुए युवती को बहू मानने से इन्कार कर घर में प्रवेश नहीं करने दिया. घटना की जानकारी प्रेमिका ने डायल 112 को दी. डायल 112 की टीम ने नवविवाहित युवक व युवती को थाना परिसर ले आयी. प्रेमी युवक की पहचान फुलवरिया गांव निवासी छोटन मांझी के 21 वर्षीय पुत्र सागर कुमार एवं प्रेमिका की पहचान बगल के ही भौर गांव निवासी विजय मांझी की 19 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी के रूप में हुई है. प्रेमिका का कहना है कि बीते दो वर्षों से सागर से बातचीत हो रहा था, इस दौरान सागर के घरवालों ने जबरन उसकी शादी कहीं और तय कर दी. घरवालों ने नाराज चल रहे सागर ने बीते मंगलवार को फुलवरिया के समीप एक मंदिर में दर्जनों ग्रामीणों के सामने सरस्वती की मांग में सिंदूर देकर शादी रचाई और साथ में जीने मरने की कसमें भी खाई. किंतु प्रेमी के परिजनों के दबाव के कारण उसे घर नहीं ले जाने को तैयार था, जिसपर प्रेमिका ने विरोध करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी का विवाह उसके घरवालों ने एक लाख रुपए और एक बाइक में कहीं और तय कर दी थी एवं आगामी 27 अप्रैल को शादी भी होना तय था, किंतु इसी बीच प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलकर मंदिर में शादी कर थाना आ गया. थाना में पदस्थापित महिला डेस्क प्रभारी सह एसआई पिंकी कुमारी ने प्रेमी जोड़े से जानकारियां ली. साथ ही दोनों के परिजनों को थाना परिसर बुलायी. लड़के की मां सेमपुरवा देवी ने सरस्वती को अपनी बहू मानने से इंकार करने लगी, किंतु महिला डेस्क प्रभारी की सूझ-बुझ एवं समझाने के बाद दोनों पक्ष राजी हुए. वहीं थाना परिसर में पीआर बॉन्ड भरे जाने के बाद प्रेमी युवक एवं उनके परिजनों ने नवविवाहित प्रेमिका को अपने घर लेकर चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version