जमीन विवाद में भाई की हत्या

गंगटा गांव में 12 दिनों से लापता युवक का शव जमीन के नीचे से बरामद

By KR MANISH DEV | July 8, 2025 8:22 PM
an image

गंगटा गांव में 12 दिनों से लापता युवक का शव जमीन के नीचे से बरामद

प्राथमिकी के 48 घंटे के अंदर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

प्रतिनिधि, रजौली. रजौली थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में बीते 12 दिनों से लापता 35 वर्षीय युवक रंजीत यादव का शव मंगलवार की दोपहर में जमीन खोदकर बरामद कर लिया गया है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक के भाई समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जमीन विवाद के चलते परिजनों ने ही रंजीत यादव की बेरहमी से हत्या कर शव को सुनसान जगह पर दफना दिया था. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. मृतक की पहचान फरका बुजुर्ग पंचायत के गंगटा गांव निवासी स्वर्गीय बालक यादव के पुत्र रंजीत यादव के रूप में हुई है. शव बरामदगी के बाद मृतक की पत्नी नीतू देवी और उनके दो मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

48 घंटे में पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

रंजीत यादव की पत्नी नीतू देवी ने पांच जुलाई को रजौली थाना में अपने पति के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया था कि उनके पति 26 जून की सुबह आठ बजे बच्चों के लिए कॉपी-किताब लेने रजौली बाजार गये थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और महज 48 घंटों के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई काबिले तारीफ है.

लापता होने की रात हुई थी हत्या

पुलिस की जांच के दौरान ग्रामीणों से जमीन विवाद को लेकर झगड़े की जानकारी मिली. जब परिजनों से पूछताछ की गयी और संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पुलिस ने मृतक के भाई समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया. गहन पूछताछ के बाद हिरासत में लिये गये लोगों की निशानदेही पर शव को फरका बुजुर्ग पंचायत के जॉब जलाशय डैम के रास्ते में स्थित काशी भट्ठा और गौरी भट्ठा के बीच एक टीले के नीचे से बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार, रंजीत यादव की हत्या उसी रात कर दी गयी थी, जिस रात वह लापता हुए थे. हमलावरों ने कुदाल के बेंट से उनके मुंह पर वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मृतक का मोबाइल बुढ़ियासाख के जंगली क्षेत्र से बरामद किया गया है, जो इस पूरे मामले में महत्वपूर्ण सुराग साबित हुआ.

आरोपितों को जल्द भेजा जायेगा जेल

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में रंजीत के भाई छोटू उर्फ छोटन यादव, भाभी और शव को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले अन्य लोग शामिल हैं. बरामद लाश अत्यधिक सड़ी-गली अवस्था में थी और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने दंडाधिकारी सह सीओ मो. गुफरान मजहरी की उपस्थिति में शव को अपने कब्जे में लेकर पटना विज्ञान प्रयोगशाला में गहन परीक्षण के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और जल्द ही सभी आरोपितों को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version