बस ने बाइक सवारों को रौंदा, दो जख्मी

एक की हालत गंभीर, पावापुरी रेफर

By UDAY KR BHARTI | July 22, 2025 8:11 PM
an image

एक की हालत गंभीर, पावापुरी रेफर

प्रतिनिधि,

हिसुआ.

मंगलवार की सुबह हिसुआ-गया एनएच 82 मंझवे बाजार में तेज गति बस ने मोटरसाइकिल सवार अधेड़ और एक युवक को रौंद दिया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बस मोटरसाइकिल को सैकड़ों मीटर दूर तक घसीटती ले गयी. घटना में कैथिर पंचायत के चैनपुरा गांव निवासी छोटे लाल मिस्त्री का बेटा भोला मिस्त्री और शंभू मिस्त्री का बेटा गुलशन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया. लोगों ने दोनों को इलाज के लिए मंझवे अस्पताल पहुंचाया. दोनों की हालत गंभीर थी. सदर नवादा रेफर करने के बाद भोला मिस्त्री को पावापुरी बिम्स रेफर किया गया. बताया जाता है कि भोला की हालत काफी नाजुक है. कैथिर पंचायत के पूर्व मुखिया पुत्र व समाजसेवी टुनटुन उर्फ टून्नी सिंह सहयोग में जुटे हैं. परिजनों को साथ लेकर वे अस्पताल पहुंचे. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया. टून्नी सिंह ने बताया कि भोला मिस्त्री की हालत काफी नाजुक है. बचने की हालत नहीं है. परिजनों को घर लौटा दिया गया है. दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर गया से वापस हिसुआ गांव की ओर आ रहे थे.

बस को लेकर ड्राइवर भागने की काफी कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल फंस जाने की वजह से ड्राइवर बस लेकर भाग नहीं सका. बताया गया कि लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना के बाद एसआइ रूपा कुमार, धनवीर कुमार सहित पुलिस स्थल पर पहुंची और जरूरी औपचारिकता पूरी की. प्रभार में रहे थानाध्यक्ष रूपा कुमारी ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई में लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version