Bihar: बिहार के नवादा जिले में शनिवार की रात एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने शादी की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया. बारात से लौट रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
कार के उड़े परखच्चे, चीख-पुकार से कांपा इलाका
हादसा नवादा शहर के केएलएस कॉलेज के पास कोनिया इलाके में हुआ. बारात से लौट रही कार जैसे ही कॉलेज के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और इलाके में अफरातफरी मच गई. कार में सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.
तीन की मौत, दो की हालत नाज़ुक
मृतकों की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव निवासी पूर्व मुखिया पंकज चंद्रवंशी, ड्राइवर धीरेंद्र कुमार और रंजीत कुमार के रूप में हुई है. वहीं दुर्गा प्रसाद सिंह और जैनेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज विम्स पावापुरी में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बारात लौट रही थी घर
बताया जा रहा है कि छोटी पाली गांव निवासी गणेश शंकर विद्यार्थी के पुत्र राहुल कुमार की बारात रूपो के धनवा गांव गई थी. रात को लौटते समय यह हादसा हुआ। परिवार और गांव में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है.
Also Read: पटना में छात्रों को सरकारी नौकरी पाने के मिले मंत्र, इस रणनीति पर की तैयारी तो ऐसे मिलेगी सफलता
ट्रक ड्राइवर फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक की पहचान कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.