शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं बकरीद

डीएम एवं एसपी ने जारी किये संयुक्त आदेश

By VISHAL KUMAR | June 6, 2025 8:12 PM
an image

डीएम एवं एसपी ने जारी किये संयुक्त आदेश

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

बकरीद शनिवार को जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान ने संयुक्त आदेश निर्गत किया. विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिले के 277 स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रजौली, सदर-01, सदर-02 एवं पकरीबरावां अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत जोनल गश्ती दल तथा विशेष चेकिंग दल का गठन कर सुरक्षात्मक प्रबंध सुनिश्चित किये गये हैं.

जिला नियंत्रण कक्ष की

स्थापना

समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06324-212261 है. सात व आठ जून को नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. यहां अतिरिक्त नौ सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशमन दस्ता, बज्रवाहन, चिकित्सीय सहायता, विद्युत आपूर्ति आदि से संबंधित त्वरित सेवाओं की व्यवस्था की गयी है.

अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी

विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीडीसी प्रियंका रानी, पुलिस उपाधीक्षक साइबर प्रिया ज्योति को पूरे जिले की निगरानी एवं समन्वय की जिम्मेदारी दी गयी है. सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रखने को कहा गया है, ताकि किसी समुदाय विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट, चित्र या वीडियो प्रसारित कर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न नहीं होने पाये. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों, ओपी अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है.

महत्वपूर्ण नंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version