मेसकौर. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को तेतरिया पंचायत के कौआ बारी टोला, बड़ोसर पंचायत के बांधी टोला, मेसकौर पंचायत के पीछूली टोला, मिर्जापुर पंचायत के हरला टोला व विसियायत पंचायत के मदारी ढाव अनुसूचित टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मेसकौर बीडीओ पंकज कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि आपके हर कामों के निष्पादन के लिए सरकार आपके द्वार पर पहुंच रही है. सरकार व प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान के लिए गांव को विकसित करने के लिए कटिबद्ध है. विभागीय कर्मियों को सक्रिय होकर कार्य करना है, ताकि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महादलित परिवार के हर घर के आंगन तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग का आवेदन आया है, उनकी जो समस्याएं हैं, उसे शीघ्रतापूर्वक निष्पादित करें. बीडीओ पंकज कुमार ने बताया की शिविर में 630 आवेदन लिये गये,जिसमें 190 का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया. मौके पर शिविर प्रभारी प्रखंड समन्वयक नरेंद्र कुमार, जीविका बीपीएम सुधीर कुमार, मनरेगा पीओ वंदना कुमारी, एटीएम गोपाल प्रसाद एवं क़ृषि समन्वयक मुकेश कुमार के अलावे विकास मित्र पार्वती देवी, आशुतोष कुमार, कुलदीप राजवंशी, इंदु कुमारी, भीमसेन उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें