630 आवेदन आये, 190 का हुआ निष्पादन

अनुसूचित जाति टोलों में लगा विशेष शिविर

By VISHAL KUMAR | June 14, 2025 6:39 PM
an image

मेसकौर. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को तेतरिया पंचायत के कौआ बारी टोला, बड़ोसर पंचायत के बांधी टोला, मेसकौर पंचायत के पीछूली टोला, मिर्जापुर पंचायत के हरला टोला व विसियायत पंचायत के मदारी ढाव अनुसूचित टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मेसकौर बीडीओ पंकज कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि आपके हर कामों के निष्पादन के लिए सरकार आपके द्वार पर पहुंच रही है. सरकार व प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान के लिए गांव को विकसित करने के लिए कटिबद्ध है. विभागीय कर्मियों को सक्रिय होकर कार्य करना है, ताकि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महादलित परिवार के हर घर के आंगन तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग का आवेदन आया है, उनकी जो समस्याएं हैं, उसे शीघ्रतापूर्वक निष्पादित करें. बीडीओ पंकज कुमार ने बताया की शिविर में 630 आवेदन लिये गये,जिसमें 190 का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया. मौके पर शिविर प्रभारी प्रखंड समन्वयक नरेंद्र कुमार, जीविका बीपीएम सुधीर कुमार, मनरेगा पीओ वंदना कुमारी, एटीएम गोपाल प्रसाद एवं क़ृषि समन्वयक मुकेश कुमार के अलावे विकास मित्र पार्वती देवी, आशुतोष कुमार, कुलदीप राजवंशी, इंदु कुमारी, भीमसेन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version