Bihar News: यूपी से बिहार आईं महिलाओं ने मेले में मचाया आतंक, पुलिस की कार्रवाई ने बिगाड़ा पूरा खेल

Bihar News: दशहरा मेला घूमने और उससे पहले नवरात्रि पर्व की महाअष्टमी और नौवीं को मां दुर्गा की पूजा करने आयी दर्जनों महिलाओं की चेन, लॉकेट व मंगलसूत्र चोरी के तीन आरोपित महिला को गिरफ्तार किया गया है.

By Anand Shekhar | October 13, 2024 10:16 PM
an image

Bihar News: नवादा जिले के वारिसलीगंज में दशहरा मेले के दौरान महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र चुराने वाली तीन शातिर महिला चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश से बिहार जा रही थीं. नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा के लिए आई महिलाओं के आभूषण इनके निशाने पर होते थे. पुलिस की सतर्कता के कारण चोरों के इस गिरोह का पर्दाफाश हो गया.

कई महिलाओं के गहने चोरी होने की मिली थी सूचना

नवरात्रि पर्व की महाअष्टमी और नवमीं के दौरान मंदिर में पूजा करने आईं महिलाओं के गहने चोरी होने की कई शिकायतें पुलिस को मिली थीं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारिसलीगंज के दुर्गा मंदिर में एक महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़ी गई महिला की पहचान काशीचक निवासी मेवालाल की पुत्री अंजलि कुमारी उर्फ सुमन कुमारी के रूप में हुई. इसके बाद, अंजलि से मिलने आईं दो और महिलाओं की संलिप्तता भी जांच के दौरान सामने आई.

उत्तर प्रदेश से आईं थी दो महिला

इन दोनों महिलाओं की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोषी थाना क्षेत्र की निवासी अनिता देवी और अन्नू देवी के रूप में की गई. पुलिस ने इन तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों, खासकर मेले और मंदिरों में चोरी की वारदातें करती थीं.

शातिर तरीके से उड़ा लेती थी चेन

इन महिलाओं का तरीका बेहद शातिर था. पहले ये अपने शिकार को चिन्हित करती थीं और फिर एक सुनियोजित तरीके से महिला के आगे और पीछे खड़ी होकर धक्का-मुक्की करती थीं. इसी दौरान तीसरी महिला पीड़िता के गले से चेन या मंगलसूत्र खींचकर फरार हो जाती थी. जब तक पीड़िता को चोरी का अहसास होता, ये महिलाएं भीड़ में गायब हो जाती थीं.

इसे भी पढ़ें: Chhapra News: आत्महत्या की नीयत से कुंए में कूदी महिला, आठ दिन बाद जिंदा निकली

पुलिसकर्मियों को मेला के लिए दिया गया था विशेष प्रशिक्षण

जानकारी हो कि नवरात्रि और दशहरा को लेकर एसपी अभिनव धीमान की ओर से कुछ दिन पहले ही पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखने और ऐसे अपराधियों को पकड़ने की ट्रेनिंग शामिल थी. इसी के परिणामस्वरूप पुलिस ने इन महिलाओं को रंगेहाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और दशहरा मेले में हुई अन्य चेन स्नैचिंग की घटनाओं का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Bihar Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version