नवादा न्यूज : आउटसोर्सिंग से काम कराने का विरोध, रविवार को भी नहीं माने सफाइकर्मी
By GAURI SHANKAR | March 30, 2025 10:34 PM
नवादा न्यूज : आउटसोर्सिंग से काम कराने का विरोध, रविवार को भी नहीं माने सफाइकर्मी
हिसुआ.
रविवार को वर्ष प्रतिपदा नवरात्र के अवसर पर नगर पर्षद क्षेत्र में साफ-सफाई का काम ठप रहा. वर्ष प्रतिपदा और नवरात्र को लेकर कई संस्थानों, गायत्री शक्तिपीठ, विद्यालयों समेत अन्य जगहों पर धार्मिक अनुष्ठान हुआ. लेकिन, शहर में साफ-सफाई का काम नहीं हुआ. ईद से पहले मस्जिदों के आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई का काम शुरू नहीं हुआ. ईद भी है. सामने छठ पर्व भी है. लगातार पर्व अनुष्ठान पर सफाई का काम बंद रहना आम लोगों के लिए कष्टदायक है. विदित हो कि शनिवार के आउट सोर्सिंग से काम कराने के विरोध में सफाईकर्मियों ने नप के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन किया था. इओ, मुख्य पार्षद और पार्षदों के समझाने-बुझाने के बाद भी नहीं माने थे. शनिवार से ही काम को ठप कर दिया है. फिलवक्त अनिश्चितकालीन हड़ताल की हालत है.
सफाइकर्मियों को मनाने का चल रहा काम
नगर में आउटसोर्सिंग से काम कराने की बातें फैलने पर लोग नगर पर्षद पर काफी रुपये का अपव्यय करने का आरोप लगा रहे हैं. पूर्व चेयरमैन और पूर्व वार्ड पार्षदों ने भी इसे गलत बताया है. उनका कहना है कि जब छह और सात लाख में पूरे नगर की सफाई का काम चल रहा है, तो 39 लाख रुपये का अपव्यय क्यों. इतनी अधिक राशि में ठेका क्यों किया गया. इस मामले पर स्वच्छता पदाधिकारी रजनीश कुमार गुलशन ने बताया कि सफाइकर्मियों को मनाने का काम किया गया है. वे नहीं माने. उनके मान-मनौव्वल का काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .