गुरु पूर्णिमा पर बच्चों व महिलाओं को दिया गया वस्त्र
NAWADA NEWS.पकरीबरावां प्रखंड के मठ गुलनी स्थित स्वामी सर्वानंद शिष्य योग वेद प्रचार मंडल ट्रस्ट ने गुरुवार को धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत हवन से की गयी
By VISHAL KUMAR | July 10, 2025 6:53 PM
प्रतिनिधि, पकरीबरावां
पकरीबरावां प्रखंड के मठ गुलनी स्थित स्वामी सर्वानंद शिष्य योग वेद प्रचार मंडल ट्रस्ट ने गुरुवार को धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत हवन से की गयी. इसके बाद प्रवचन के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने स्वामी सर्वानंद के बारे में कहा कि वे क्रांतिकारी विचारधारा वाले थे. मानवता की सेवा करना उनका परम उद्देश्य था. उनका ही अनुकरण कर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र व अन्य सामग्री का वितरण किया जाता है. बताया गया ट्रस्ट के संरक्षक सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया हैं. दयानंद मठ दीनानगर के बलविंदर शास्त्री के निर्देशन में और आर्य समाज मठ गुलनी के प्रधान जयप्रकाश आर्य के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस बीच मैट्रिक सहित विभिन्न वर्गों की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं व वृद्धों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. पकरीबरावां बाजार निवासी समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद के हाथों वस्त्र का वितरण किया गया. मौके पर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष सावित्री कुमारी, सचिव सुमिता कुमारी,डॉ. गनौरी चौधरी, दिनेश आर्य, डॉ. बभीषण, पिंटू कुमार, अशोक कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .