शहर समेत प्रखंडों में बनेंगे कोल्ड स्टोरेज : डॉ प्रेम कुमार

अतिथि गृह में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

By BABLU KUMAR | June 1, 2025 5:47 PM
an image

अतिथि गृह में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

जिले में पांच हजार व 10 हजार एमटी के छह गोदामों का होगा निर्माण

प्रतिनिधि, नवादा नगर.

सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जानकारी दी. जिले के अतिथि गृह में सहकारिता विभाग डॉ प्रेम कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पैक्स गोदाम निर्माण, जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर आदि का लाभ दिलाया जा रहा है. उन्होंने सीएमआर की समीक्षा के दौरान सीएमआर आपूर्ति में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये. मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी अन्ना भंडारण योजना के तहत पांच हजार तथा 10 हजार एमटी के कुल छह गोदामों का निर्माण नवादा जिले में किया जाना है. इसके लिए वारसलीगंज प्रखंड की दोसूत, ठेरा, पकरीबरावां की डुमरावां, कौआकोल की खरसारी, अकबरपुर की शकरपुरा तथा सिरदला की लोंद पंचायत का चयन हुआ है. साथ ही प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का गठन नवादा के सभी प्रखंडों में पूरा हो गया है तथा इसके तहत त्रिस्तरीय संरचना का निर्माण होने वाला है. इसमें जिलास्तर पर एक मदर वेयरहाउस, नगर पर्षद तथा नगर पंचायत स्तर पर रिटेल आउटलेट, प्रखंड स्तर पर सब्जी आउटलेट और आधारभूत संरचना के तहत कोल्ड स्टोरेज का निर्माण होने वाला है. इसके लिए जिलाधिकारी से चर्चा कर जमीन की उपलब्धता प्रदान करने को कहा गया.

साथ ही मंत्री ने मत्स्य, बुनकर, मधुमक्खी आदि समितियों के गठन तथा उन्हें सरकारी लाभ से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हर साल सब्जी उत्पादक किसानों को 30 प्रतिशत सब्जियां खराब हो रही हैं. यदि कोल्ड स्टोर बनने से जिले के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि जैसे ही जिलाधिकारी भूमि मुहैया कराता है, तो इसका काम शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version