तलवार से काट कॉलेज कर्मी की हत्या

हिसुआ के बजरा गांव में बड़े बेटे ने दिया वारदात को अंजाम

By UDAY KR BHARTI | July 8, 2025 7:02 PM
an image

हिसुआ के बजरा गांव में बड़े बेटे ने दिया वारदात को अंजाम छोटे ने बड़े भाई पर लगाया हत्या करने का आरोप पिता के रिटायरमेंट और नॉमिनी को लेकर घर में कई दिनों से चल रहा था विवाद प्रतिनिधि, हिसुआ. हिसुआ के बजरा गांव में सोमवार की आधी रात को अनिल कुमार आजाद की हत्या तलवार से काट कर कर दी गयी. उनके शरीर की कई जगहों पर बार-बार तलवार से वार किया गया है. अनिल कुमार आजाद टीएस कॉलेज हिसुआ में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. छोटा बेटा डब्लू कुमार ने बड़े बेटे बबलू कुमार पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह समेत पुलिस टीम रात में ही बजरा गांव पहुंची और सघन जांच व आगे की जरूरी औपचारिकता और कार्रवाई पूरी की. छोटा भाई डब्लू कुमार ने बताया कि लगभग आधी रात को बड़े भाई बबलू कुमार ने तलवार से काटकर पिता की हत्या कर दी और तलवार लहराते खेतों की ओर भाग निकला. बताया गया कि उस वक्त बबलू कुमार नशे की हालत में था. खट-पट होने और पिता की चीख-पुकार पर लोग जागे. परिजनों के पहुंचने पर बबलू ने भाई व अन्य पर भी हमला किया. घटना से लोग हतप्रभ रह गये. पिता ने परिजनों के सामने दम तोड़ा. डब्लू कुमार ने बताया कि वह शाम से ही शराब पी रहा था. घर आने के बाद दोबारा फिर से बाहर चला गया. आधी रात के बाद घर आकर पिता पर हमला कर दिया. दोनों भाइयों में आपसी कलह बताया गया कि अनिल कुमार आजाद एक साल बाद रिटार्यड होने वाले थे. परिवार में नॉमिनी और रिटायरमेंट को लेकर तीन महीनों से विवाद चल रहा था. छोटे बेटे को अधिक प्यार और पैसे देने का आरोप लगा बड़ा बेटा काफी आक्रोशित था. दोनों भाइयों में भी आपसी कलह की बात बतायी गयी. इधर, पिता बीमार भी थे और उन्हें हाल ही में इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था. वहां से आने के बाद वे कुछ ठीक थे. हमले के कुछ देर के बाद उनकी मौत हो गयी. परिजन और ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाया और उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पंचनामा तैयार होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. तलवार बरामद इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि छोटे बेटे ने बड़े बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले की सघन जांच की जा रही है. सदर डीएसपी सुनील कुमार आदि भी गांव पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने तलवार को बरामद कर लिया है. परिजनों के सहयोग में ग्रामीण व पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह, निवास कुमार, गिरजेश कुमार सहित गांव के लोग लगे थे. परिजनों से मिलने विधायक नीतू कुमारी भी गांव पहुंचीं. पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह-संस्कार गांव में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version