प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में शुरू हुईं कबड्डी सहित पांच विधाओं की प्रतियोगिताएं
By ANIL KUMAR | April 26, 2025 4:56 PM
अकबरपुर.
प्रखंड के साधो लाल आर्य कन्या इंटर विद्यालय, अकबरपुर में शनिवार को मशाल खेल प्रतियोगिता हुई. सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की खेल में प्रतिभा निखारने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से प्रतिभा खेल पहचान योजना ‘मशाल प्रतियोगिता” करायी गयी. विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक करायी जानी है. प्रखंड के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच शुक्रवार से शुरु हुई खेल प्रतियोगिता में कबड्डी समेत पांच विधाओं में खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की गयी. भीषण गर्मी व चिलचिलाती घूप में भी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-16 छात्र-छात्राओं के बीच करायी गयी. प्रभारी प्रधानाध्यापक डाॅ अनिल कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच एथलेटिक्स, साइक्लिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगिता करायी जानी है. विद्यालय के शिक्षक ने खिलाड़ियों के लिए ठंडा पानी व जलपान की व्यवस्था करायी थी. संकुल स्तरीय प्रतियोगिता 19 से, विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी संकुल स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे. संकुल स्तरीय प्रतियोगिता 19 से 31 मई के बीच करायी जा सकती है. इसमें सभी विद्यालय से 77 छात्र-छात्राओ शामिल होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .