नवादा न्यूज : आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
By GAURI SHANKAR | March 19, 2025 10:10 PM
नवादा न्यूज : आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
नवादा कार्यालय.
आंतरिक संसाधन एवं राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में वाणिज्य कर, उत्पाद, परिवहन, खनन, निबंधन, राष्ट्रीय बचत, सहकारिता, विद्युत, उद्योग, मत्स्य, वन आदि विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हुई. वाणिज्य कर पदाधिकारी ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य का अद्यतन वसूली 86.13 प्रतिशत के विरुद्ध अब तक कुल 122.35 करोड़ रुपये की वसूली की गयी. माप-तौल विभाग की ओर से 51.62 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गयी, जो निर्धारित लक्ष्य का 47.34 प्रतिशत है. बताया गया कि जिले में विभाग की ओर से छापेमारी भी की जा रही है. परिवहन विभाग की ओर से चेकपोस्ट पर किये जा रहे राजस्व संग्रह की भी समीक्षा की गयी. डीएम ने विभागीय पदाधिकारियों को बिचौलियों से सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी. मत्स्य विभाग की समीक्षा में यह सामने आया कि 21.30 प्रतिशत लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 19.11 लाख रुपये की वसूली हुई. वन प्रमंडल विभाग की समीक्षा में 94.08 प्रतिशत वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 131.07 लाख रुपये की वसूली दर्ज की गयी है. डीएम ने विद्युत, उद्योग, कृषि, नीलाम पत्र, नगर परिषद कार्यालय समेत अन्य विभागों की राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागों को नियमित कार्य जारी रखने के निर्देश दिये, जबकि धीमी प्रगति वाले विभागों को अपने लक्ष्य प्राप्ति में सुधार लाने को कहा गया. बैठक में जिले के आंतरिक संसाधनों को सुदृढ़ करने एवं राजस्व संग्रह में तेजी लाने के लिए ठोस रणनीति अपनाने पर बल दिया गया. इस अवसर पर एडीएम चंद्रशेखर आज़ाद, डीसीएलआर गौरव शंकर, डीसीएलआर रजौली प्रमोद कुमार, वरीय उपसमाहर्ता दुर्गेश नंदिनी, वाणिज्य कर पदाधिकारी मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत, जिला खनन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .