मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनायी बकरीद

कौआकोल में अकीदत के साथ अदा की गयी बकरीद की नमाज

By VISHAL KUMAR | June 7, 2025 6:24 PM
an image

कौआकोल. प्रखंड में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनायी. प्रखंड मुख्यालय समेत सभी मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. लोगों ने अकीदत के साथ ईदगाहों में नमाज पढ़कर अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी और खुशियां बांटी. वहीं, कई स्थानों पर गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिली. नमाज अता होने के बाद मुस्लिम भाइयों को हिंदुओं ने ईद की मुबारकबाद दी. नमाजियों ने नमाज अता के बाद लोग अपने घर वापस लौटे व लजीज व्यंजनों का सभी ने खूब लुत्फ उठाया. लोग एक-दूसरे के घर जाते रहे और मुबारकबाद और मेहमानवाजी का सिलसिला दिन भर चलता रहा. वहीं, बकरीद को लेकर प्रखंड में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त थी. प्रखंड के संवेदनशील इलाकों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की मौजूदगी में काफी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. वहीं, कौआकोल बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सीओ मनीष कुमार, एसएचओ दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवान सड़कों पर पेट्रोलिंग करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version