कौआकोल. प्रखंड में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनायी. प्रखंड मुख्यालय समेत सभी मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. लोगों ने अकीदत के साथ ईदगाहों में नमाज पढ़कर अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी और खुशियां बांटी. वहीं, कई स्थानों पर गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिली. नमाज अता होने के बाद मुस्लिम भाइयों को हिंदुओं ने ईद की मुबारकबाद दी. नमाजियों ने नमाज अता के बाद लोग अपने घर वापस लौटे व लजीज व्यंजनों का सभी ने खूब लुत्फ उठाया. लोग एक-दूसरे के घर जाते रहे और मुबारकबाद और मेहमानवाजी का सिलसिला दिन भर चलता रहा. वहीं, बकरीद को लेकर प्रखंड में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त थी. प्रखंड के संवेदनशील इलाकों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की मौजूदगी में काफी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. वहीं, कौआकोल बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सीओ मनीष कुमार, एसएचओ दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवान सड़कों पर पेट्रोलिंग करते नजर आये.
संबंधित खबर
और खबरें