नगर पर्षद के अधिकारी और कर्मियों की कार्यशैली पर जताया आक्रोश
हिसुआ.
मुख्य पार्षद पूजा कुमारी के प्रतिनिधि पवन कुमार ने नपकर्मी ज्योति प्रकाश और डाटा ऑपरेटर सहित अन्य पर आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है. मनीष कुमार पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप है. इसके अलावा अन्य कर्मियों पुरुषोत्तम पांडेय, रजनीश कुमार गुलशन, आशुतोष कुमार और विक्की कुमार पर दबंगता दिखाते हुए कार्यालय से बलपूर्वक बाहर निकालने का आरोप लगाया है. साथ ही जातिसूचक शब्द और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. जितेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार उर्फ फुल्लो, मोहित कुमार, उत्तम कुमार के साथ दबंगता दिखायी गयी.
इओ पर भी लगा आरोप
पत्रकार की मौत का मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने गये थे जितेंद्र
पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने बताया कि हाल ही सड़क दुर्घटना में पत्रकार पिंटू कुमार की मौत हो गयी थी. उनका मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वे गये थे. कई बार आवेदन गलती भरे जाने के नाम पर परेशान किया गया. गलती सुधारकर जमा करने पर भी टाल-मटोल किया गया. मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं बनने से पीड़ित परिवार को राहत की राशि नहीं मिल रही है.डीएम, एसपी समेत नगर विकास विभाग को दिया जायेगा आवेदन
क्या कहते हैं अफसर
इस मामले पर इओ अतीश रंजन ने कहा कि नप के कर्मियों के साथ मारपीट करना कहां तक जायज है. वार्ड पार्षद और प्रतिनिधि गलत तरीके से काम कराना चाहते हैं. सांख्यिकी पदाधिकारी ज्योति प्रकाश ने कहा कि नाजायज राशि मांगे जाने की बात बेबुनियाद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है