Crime Bihar: बिहार के नवादा में बेटे ने पिता को तलवार से काट डाला, मौके पर मौत

Crime Bihar: थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र पर हत्या का आरोप है. पुलिस ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मृतक के शरीर पर तलवार के कई वार के निशान मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

By Ashish Jha | July 8, 2025 7:03 AM
an image

Crime Bihar: नवादा. बिहार के नवादा में एक बेटे ने अपने पिता को तलवार से काट कर मौत के घाट उतार दिया. सोमवार की देर रात हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा गांव में अनिल कुमार सिंह आजाद की हत्या उनके बेटे ने ही कर दी. अनिल टीएस कॉलेज में चतुर्थ ग्रेड के कर्मचारी थे. उम्र 60 साल के आसपास होगी. अनिल कुमार सिंह के शरीर पर 6-7 जगह तलवार से वार के निशान मिले हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन आरोपी बेटा बबलू घर छोड़कर फरार हो चुका था.

परिजनों को देख हत्यारा बेटा फरार

अनिल कुमार सिंह के दूसरे बेटे डब्लू कुमार ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे. अचानक पिता के चिल्लाने की आवाज आई तो वे कमरे से बाहर निकले. उन्होंने देखा कि उनका बड़ा भाई (बबलू कुमार) पिता पर तलवार से हमला कर रहा है. परिजन तत्काल अनिल कुमार सिंह को अस्पताल ले जाने की कोशिश कर ही रहे थे कि उनकी मौत हो गई. परिवार के लोगों को देखते ही बबलू तलवार लेकर फरार हो गया.

नॉमिनी में अपना नाम जुड़वाना चाहता था बबलू

इस पूरे मामले में हत्या के कारण का जिक्र करते हुए छोटे बेटे डब्लू कुमार ने बताया कि उनका बड़ा भाई बबलू पिता को प्रताड़ित करता था. पिता एक साल में रिटायर होने वाले थे. बबलू नॉमिनी में अपना नाम जुड़वाने की जिद करता था. इतना ही नहीं, पिता के पास जो भी पैसा आता था वह मांग लेता था. सोमवार की रात बबलू नशे की हालत में घर आया था. जब सब परिवार सो गया तो उसने यह कांड कर दिया.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version