नवादा न्यूज : यज्ञ स्थल की परिक्रमा व पूजन कर भक्त मांग रहे सुख-समृद्धि
प्रतिनिधि, रजौली.
सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है शिव शक्ति महायज्ञ
यज्ञ पूजक आचार्य अंकित बाबा ने बताया कि शिव शक्ति महायज्ञ का महत्व सुख-समृद्धि के लिए होता है. व्यक्ति के लिए यज्ञ की उपयोगिता इतनी है कि आहुति पाकर सभी देवता प्रसन्न हो जाते हैं और यजमान की कामना पूर्ण करते हैं. विधि पूर्वक इसकी संपन्नता से उसके संकल्प का फलीभूत होने का विश्वास पूरा हो जाता है. कार्य की पूर्ति से देवताओं से जोड़ना भी सोद्देश्य है. इस विराट रचयिता का नाम ब्रह्मा है, अर्थात प्रजापति ब्रह्मा ने आदि यज्ञ से ही प्रजा को रचा. यज्ञ से ही इच्छित भोग प्राप्त हो सकता है और यज्ञ के द्वारा देवताओं की आराधना करने पर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है