साइबर फ्रॉड : वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 3.31 लाख रुपये ठगे

जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा

By PANCHDEV KUMAR | May 31, 2025 11:28 PM
feature

नवादा कार्यालय. जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मई माह में यह 16वीं वारदात है. नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर निवासी प्रमोद प्रसाद को साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम का प्रलोभन देकर तीन लाख 31 हजार 05 सौ रुपये का चूना लगा दिया. प्राप्त जानकारी अनुसार, ठगी का शिकार प्रमोद प्रसाद को वाट्सएप के माध्यम से एक मैसेज आया, जिसमे पीड़ित प्रमोद को वर्क फ्रॉम होम का ऑफर दिया गया. साथ ही कार्य के बदले कमीशन की भी बात बतायी गयी और बतौर चारा 150 रुपये की ठगी कर ली गयी है. विश्वास में लेने के बाद अनन्या रीसेप्सनिष्ट ग्रुप फिर एलिट ग्रुप में जोड़ते हुए टेलीग्राम एप तक पहुंचा दिया. इसके एवज में करीब पांच हजार रुपये बतौर रिवार्ड भी दिया. इसके बाद टास्क पूरा करने का हवाला देते हुए तीन लाख 31 हजार 05 सौ रुपये साइबर ठगों ने अपने खाते में डलवा लिया. रुपये लेने के बाद 04 लाख 81 हजार रिवार्ड प्राप्त करने का झांसा देकर 12 परसेंट कमीशन की डिमांड की जाने लगी. इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और साइबर मामलों का आपातकालीन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवायी. साथ ही साइबर थाना नवादा पहुंच कर लिखित आवेदन देकर न्याय और ठगी की रकम वापस दिलाने का गुहार भी लगायी. इसके बाद साइबर थाने की पुलिस ने ठगी के शिकार प्रमोद प्रसाद से प्राप्त आवेदन को पंजीकृत करते हुए कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. आपकों बता दें कि विगत मई महीने में सिर्फ साइबर थाने में ही ठगी की 16 वीं वारदात दर्ज की गयी है. जबकि इसके आलावा भी 50 हजार से कम राशि वाली ठगी के शिकार लोगों का मामला स्थानीय थाना पर दर्ज की जाती रही है. हालांकि, साइबर के मामलों में नवादा पुलिस द्वारा लगातार कारवाई देखने को मिली है. जिसमें दो दर्जन से ज्यादा साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. बावजूद रक्तबीज की तरह गली मुहल्ले में पनपे साइबर अपराधी घटना को अंजाम देने की जुगत में जुटे हुए है और बेरोक टोक ठगी का धंधा बदस्तूर जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version