सिरदला/नवादा कार्यालय सिरदला थाना क्षेत्र स्थित बिहवलपुर गांव में रविवार को पड़िया जाने वाले रास्ते में घात लगाए बैठे आधा दर्जन बदमाशों ने चौबे गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह उर्फ दीना सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले के बाद दिनेश सिंह अधमरी हालत में सड़क किनारे तड़पता रहा, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गये. घटना की खबर जैसे ही चौबे गांव पहुंची, ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी. ग्रामीणों ने लहूलुहान हालत में दिनेश सिंह को सिरदला पीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें पहले नवादा सदर अस्पताल और फिर पावापुरी स्थित विम्स रेफर कर दिया गया. हमले के पीछे की वजह वर्षों पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि चौबे गांव के पिंटू साव और पड़िया गांव के विजय सिंह के बीच लंबे समय से भूमि को लेकर तनातनी चल रही थी. हाल ही में एसडीएम कोर्ट ने फैसला पिंटू साव के पक्ष में सुनाया, जिससे विजय सिंह का पक्ष बौखला उठा. दिनेश सिंह गांव और कानून के लिहाज से पिंटू साव के समर्थन में खड़ा था, जिससे नाराज होकर विजय सिंह का बेटा छोटू सिंह अपने साथियों संग दिनेश पर जानलेवा हमला कर बैठा. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिरदला थाना पहुंच कर जमकर हंगामा किया और रजौली एसडीपीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. इलाके में भारी तनाव है और पुलिस की नजर हर गतिविधि पर बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें