फोटो- बैठक में पहुंचे जन वितरण विक्रेता. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले जन वितरण दुकानदारों की बैठक आयोजित की गयी. बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता वाल्मीकि यादव ने की, जबकि संचालन महामंत्री सतीश कुमार सिन्हा ने की. बैठक में बताया गया कि आठ सूत्री मांगों को लेकर 22 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. इसके लिए सभी जिलों से जन वितरण दुकानदार पटना में पहुंचेंगे. बुधवार की बैठक में कहा गया कि पूरे बिहार में 70 पैसा से जब 90 पैसा कमीशन 2022 में किया गया था. 20 पैसा डिफरेंस मनी जो 8 महीने का था वह सभी जगह मिल गया है लेकिन नवादा के जिला प्रबंधक से कितनी बार संपर्क किया गया और उन्होंने आज तक किसी भी जन वितरण विक्रेता को वह डिफरेंस मनी का पेमेंट नहीं किया है. इसलिए जन वितरण विक्रेता में आक्रोश है और किसी भी समय ज्ञापन देकर जिला प्रबंधक के कार्यालय पर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में जिला पदाधिकारी और मगध कमिश्नरी का कमिश्नर को भी इसकी सूचना देने का निर्णय लिया गया. पटना के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सभी लोगों को तैयार रहने को कहा गया. बैठक में नवीन कुमार, रामराज प्रसाद, रतन सिंह, प्रमोद सिंह, किशोरी सिंह, मिथिलेश सिंह, नवीन गुप्ता, शंकर कुमार, कपिल साव, नीतीश कुमार, रोशन कुमार, रविंद्र सिंह, विष्णु देव प्रसाद के साथ-साथ अन्य लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें