फोटो- खेल में शामिल विद्यार्थी. पकरीबरावां. प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय पकरीबरावां के खेल मैदान में शुक्रवार प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मौसम खराब रहने के कारण आज फाइनल सम्पन हुआ. जिसमें इंटर विद्यालय बुधौली एवं प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय पकरीबरावां के बीच कबड्डी मैच खेला गया. इसमें इंटर विद्यालय बुधौली ने आठ अंकों से जीत हासिल किया. मौके पर कई और खेल खेला गया. इस कार्यक्रम में शिक्षक सुबोध कुमार, संतोष कुमार, इंटर विद्यालय के प्लस टू शिक्षक डॉ रंजन आर्या, आरोही, अखिलेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट के उषा कुमारी बीआरसी से विक्रम कुमार सहित दर्जनों शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें