जब भी अवसर मिले, तो सत्संग का श्रवण जरूर करें : शास्त्रीजी

Nawada news. रविवार से शुरु हुए गायत्री महायज्ञ महादेव मंदिर के बगल में पांच कुंडीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ की पूर्व संध्या पर सोमवार को संगीतमय प्रवचन का आयोजन किया गया.

By ANIL KUMAR | April 21, 2025 10:00 PM
an image

पांच कुंडीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ की पूर्व संध्या पर हुआ प्रवचन कैप्शन-महायज्ञ में प्रवचन करते नकुल जी महाराज. गायत्री महायज्ञ में प्रवचन सुनते श्रद्धालु. प्रतिनिधि, अकबरपुर माखर पंचायत स्थित रुनीपुर गांव में विश्व शांति और राष्ट्र जागरण के लिए गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्धार के मार्गदर्शन में रविवार से शुरु हुए गायत्री महायज्ञ महादेव मंदिर के बगल में पांच कुंडीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ की पूर्व संध्या पर सोमवार को संगीतमय प्रवचन का आयोजन किया गया. इसमें शांतिकुंज हरिद्धार से आये नकुलदेव शास्त्री ने सत्संग की महिमा का बखान किया. उन्होंने बताया कि सत्संग की महिमा अपरंपार है. सत्संग का लाभ मनुष्य को तुरंत मिलता है. उन्होंने कहा कि रामबोला ने पत्नी का सत्संग सुना, तो गोस्वामी तुलसीदास बन गये. उन्होंने कहा कि जब भी सत्संग का अवसर मिले तो सत्संग अवश्य सुने, सुनकर समझे और समझकर आत्मसात करें. तब सत्संग व्यथा मिटाने का कार्य करेगा . इस दौरान यज्ञ मे आये प्रवचनकर्ता बंधुओं ने प्रज्ञागीतों की सरस प्रस्तुतियां देकर माहौल का सरस बना दिया. प्रारंभ में देवमाता गायत्री, पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, भगवती देवी शर्मा का पूजन किया गया. इसके बाद महाआरती हुई. कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन ने किया. कार्यक्रम संयोजक पैक्स अध्यक्ष मणि सिन्हा ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे से देव पूजन और गायत्री महायज्ञ हुआ. बड़ी संख्या में श्रद्धालु विश्व कल्याण की कामना के साथ यज्ञ देवता को आहुतियां प्रदान की. इसी दिन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक कार्यकर्ता गोष्ठी और संगीतमय प्रवचन किया गया. मंगलवार यानी 22 अप्रैल को सुबह आठ बजे से गायत्री महायज्ञ और विभिन्न संस्कार कराये जायेंगे. दोपहर दो से शाम पांच बजे तक संगीतमय प्रवचन होंगे. शाम सात से रात्रि नौ बजे तक राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ होगा. बुधवार 23 अप्रैल को सुबह आठ बजे से गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार होंगे. गुरु दीक्षा संस्कार विशेष रूप से कराया जायेगा. नशा मुक्ति संकल्प के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी. उसके बाद शांतिकुंज से आयी टोली की विदाई होगी. मौके पर पुर्व मुखिया मो उस्मान अलि, अजय सिह, मुन्ना सिह, बबलू सिह, संजय सिह, रंजित सिह, पैक्स अध्यक्ष मणी सिन्हा, रवि रौशन, विकास सिह, बिपिन यादव, अनिल मिस्त्री, कुन्दन कुमार, किटु कुमार, रवि यादव दिलीप राम, सीताराम सिह,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version