हिंदू जागरण मंच की कार्यशाला में समाज को संगठित व सशक्त बनाने पर मंथन
NAWADA NEWS.शहर के स्टेशन रोड स्थित एक भवन में रविवार को हिंदू जागरण मंच की कार्यशाला हुई.जिसकी अध्यक्षता पटना से पधारे मंच के प्रांत संयोजक अंजनी कुमार ने की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन विस्तार, समाज को संगठित करना और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना था.
By BABLU KUMAR | July 13, 2025 8:06 PM
प्रतिनिधि, नवादा नगर
शहर के स्टेशन रोड स्थित एक भवन में रविवार को हिंदू जागरण मंच की कार्यशाला हुई.जिसकी अध्यक्षता पटना से पधारे मंच के प्रांत संयोजक अंजनी कुमार ने की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन विस्तार, समाज को संगठित करना और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना था. अंजनी कुमार ने अपने संबोधन में मंच के उद्देश्य, कार्य प्रणाली और संगठन की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को आज के समय में जागरूक होकर आत्मरक्षा के सभी उपायों को अपनाते हुए संगठित रहना होगा. इसी क्रम में प्रांत संयोजक सोनोलाल ने भी समाज को शक्ति संचय और विवेक के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि राष्ट्र की एकता और सुरक्षा बनी रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रांत युवा संयोजक संतोष कुमार मोदी ने किया. जिन्होंने एक उत्साहवर्धक गीत के माध्यम से उपस्थित जनसमूह में जोश भर दिया. बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ समाज को सशक्त और जागरूक करने की शपथ ली. साथ ही, भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक के अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस मौके पर एसीआइडी के जोनल एडवाइजर राधेश्याम चौधरी, महिला सुरक्षा प्रमुख मंजू देवी, जिला संयोजक अनिल कुमार गुप्ता, शहर संयोजक मुकेश पांडेय, बिंदु देवी, सीमा कुमारी, गोरेलाल, राजेश पांडे, संतोष कुमार, सोनू कुमार, संजय भोजपुरी, सत्यम कुमार, राजू कुमार, मुकेश रवानी, गोपाल कुमार, दीपक कुमार, सन्नी स्वर्णकार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .