मतदाताओं के बीच गणना पत्र का किया गया वितरण कैप्शन- हिसुआ के बूथ नंबर 13 पर मतगणना पत्र का वितरण पर पहुंचे बीडीओ. प्रतिनिधि, हिसुआ हिसुआ में रविवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर काफी हलचल रही. बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने बीएलओ के साथ बैठक की और उनके बीच मतगणना पत्र का वितरण किया जिसे वे संबंधित बूथों पर जाकर बांटने का निर्देश दिया. शनिवार को स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी, बीएलओ पर्यवेक्षक और मीडियाकर्मियों के साथ बैठक हुई थी जिसमें मतदाता सूची के पुनरीक्षण की पूरी जानकारी दी गयी थी. रविवार को बीएलओ को सारी जानकारी देकर उन्हें दो-दो प्रति में मतगणना पत्र दी गयी. इसे वे क्षेत्र के बूथों के घर-घर( एच टू एच) जाकर बांटेगे. रविवार को हदसा और चितरघट्टी पंचायत के बूथ 01 से बूथ संख्या 15 तक में मतगणना पत्र का वितरण किया गया. बीएलओ घर-घर पहुंचे और मतदाताओं से प्रपत्र भरा कर गणना पत्रों को भरवाया और वापस लिया. कई बूथों पर स्वयं बीडीओ भी उपस्थित रहे और स्वयं मतदाताओं को अभियान की जानकारी दी. मतदाताओं से प्रपत्र भी भरवाया. हिसुआ प्रखंड में कुल 117 बूथ और लगभग एक लाख 17 हजार मतदाता हैं. गौरतलब है कि 25 जून से 26 जुलाई तक पुनरीक्षण का काम चलेगा. पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य एक नयी मतदाता सूची को तैयार करना है जिसमें सभी मतदाताओं को अपना नया वोटरकार्ड बनवाना होगा. मतदाता सूची एकदम नयी हो जाएगी, जिसका इपिक नंबर भी बदल जायेगा. सभी मतदाताओं को नया पुनरीक्षण फार्म को भरना होगा और कोटि के अनुरूप मांग की गयी पहचान प्रपत्र लगाना होगा. बता दें कि 2003 में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण हुआ था उसके बाद 2025 में मतदाता सूची का पुनरीक्षण का काम हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें