जिला स्तरीय समन्वय राजस्व एवं तकनीकी विभागों की हुई बैठक
पीपीटी के माध्यम से विभागवर ली गयी जानकारी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
राजस्व विभाग
पंचायत सरकार भवन बनाने में लाएं तेजी
इ-किसान भवन का निर्माण करें पूरा
समाज कल्याण की योजनाएं
योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो
जन संपर्क विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि सफलता की कहानी के अंतर्गत दिव्यांगजन कोषांग, जिला कृषि कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नियोजनालय एवं उद्योग विभाग को छोड़कर अन्य विभागों से कोई स्टोरी प्राप्त नहीं हुई है. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की सक्सेस स्टोरी, फोटो एवं वीडियो क्लिप सहित जनसंपर्क कार्यालय को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.नये पीएसएस का होगा निर्माण
विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि नवादा सदर में चार पीएसएस स्वीकृत हैं. अतौंआ (गंगटी), कौआकोल (फुलडीह मोड़), पकरीबरावां (चातर मोड़) व वारिसलीगंज (दरियापुर, राजापुर). इन सभी स्थानों पर जमीन चिह्नित की जा चुकी है, लेकिन अब तक विभाग को हस्तांतरित नहीं हुई है. डीएम ने सभी सीओ को अपर समाहर्ता के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि का हस्तांतरण कर शीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही पशुपालन, शिक्षा, श्रम, कल्याण, योजना, उद्योग, जीविका, पीएचइडी, भवन निर्माण, आपूर्ति आदि विभागों की भी समीक्षा की गयी एवं जिलाधिकारी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों में गति लाने का निर्देश भी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है