इवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच का डीएम ने किया निरीक्षण
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
एफएलसी केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, कार्य संचालन प्रणाली एवं उपकरणों के रखरखाव की भी डीएम ने विस्तार से जांच की. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग की सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं एवं दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा, जांच प्रक्रिया और अभिलेखों के संधारण की समस्त व्यवस्था पारदर्शी एवं सुरक्षित होनी चाहिए, जिससे आम जनता का विश्वास निर्वाचन प्रक्रिया में और भी अधिक सुदृढ़ हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है