बंदियों की प्रशिक्षण के लिए कंप्यूटर केंद्र का डीएम ने किया उद्घाटन

मंडलकारा में डीएम रवि प्रकाश की नेतृत्व में विजिटर्स टीम ने किया निरीक्षण

By PANCHDEV KUMAR | May 31, 2025 11:26 PM
feature

नवादा कार्यालय. मंडलकारा में डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बोर्ड आफ विजिटर्स टीम ने शनिवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विजिटर्स टीम सदस्य भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता कृष्ण मोहन, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता अरुण प्रकाश व अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक प्राधिकार सेवा के धीरेंद्र कुमार पांडेय भी मौजूद थे. निरीक्षण मुख्य विषय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में किया गया. इसमें देखा गया कि मंडलकारा के अंदर जेल प्रशासन के द्वारा जातीय आधार पर बंदियों के बीच में भेदभाव किया जा रहा है या नहीं. इस संबंध में जांच कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करना था. निरीक्षण के दौरान बंदियो को मंडलकारा प्रशासन के द्वारा क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं, इस संबंध में भी जांच की गयी. जिला पदाधिकारी व डालसा सचिव ने संयुक्त रूप से बंदियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया. नियमित रूप से बंदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाने के लिए प्रथम बैच में 25 बंदियो की टीम बनायी गयी है. इन्हें एक माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद 25 बंदियों की दूसरी टीम बनायी जायेगी और उन्हें भी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्य प्रशासन के द्वारा दिया जायेगा. जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया है कि कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम कारा के अंदर निरंतर दिया जाता रहेगा, जबकि कारा (गृह) विभाग के निर्देश पर वर्तमान समय में बंदियो का बेहतर कौशल प्रशिक्षण के लिए 35 लोगो की टीम को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मोबाइल मरम्मती के संबंध एक माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 05 जून को पूर्ण होगा. कारा अधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण टीम के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी व डालसा सचिव ने बंदी वार्ड, अस्पताल, रसोईघर, महिला वार्ड आदि सभी जगह का निरीक्षण किया. समस्त कारा साफ-सफाई एवं संपूर्ण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. निरीक्षण के दौरान कारा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय, सहायक अधीक्षक राजेश कुमार, सुशील कुमार, नंदू चौधरी, रिंकी कुमारी, प्रधान लिपिक राजेश कुमार व कारा चिकित्सक राजेश कुमार सिंह के अलावा अन्य कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version