नवादा : अफवाहों पर ध्यान नहीं दें ध्यान : डीएम

नवादा न्यूज : त्योहारों को लेकर पकरीबरावां थाने में शांति समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

By GAURI SHANKAR | April 2, 2025 10:24 PM
an image

नवादा न्यूज : त्योहारों को लेकर पकरीबरावां थाने में शांति समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

पकरीबरावां.

रामनवमी व दुर्गापूजा को लेकर बुधवार को पकरीबरावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी रविप्रकाश, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ खुशबू गौतम समेत पकरीबरावां, धमौल, कौआकोल, रोह व रूपौ थाना के एसएचओ, जनप्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य एवं शांति समिति के लोग शामिल हुए. डीएम रविप्रकाश ने कहा कि रामनवमी एवं दुर्गापूजा के दौरान जिले में शांति एवं सौहार्द बनाये रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें.

अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर तत्पर है और सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी जायेगी. बैठक के अंत में अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version