छह माह पहले लगी डॉ अंबेडकर के मूर्ति क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में रोष

NAWADA NEWS.मुख्यालय क्षेत्र के डीएसपी आवास के सामने बने डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा का दाहिना हाथ खंडित हो गया. प्रतिमा का उद्घाटन तत्कालीन एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने 26 जनवरी 2025 को किया था. न

By KR MANISH DEV | July 31, 2025 7:00 PM
an image

भारत का संविधान लिखा उद्देशिका पट्ट भी क्षतिग्रस्त

प्रतिनिधि, रजौली

मुख्यालय क्षेत्र के डीएसपी आवास के सामने बने डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा का दाहिना हाथ खंडित हो गया. प्रतिमा का उद्घाटन तत्कालीन एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने 26 जनवरी 2025 को किया था. नगर पंचायत की ओर से बनाये गये आंबेडकर पार्क की चर्चा लोगों की जुबां पर थी. बाबा साहेब की मूर्ति के साथ भारत के संविधान का उद्देशिका पट्ट भी लगाया गया था. पर उद्घाटन के मात्र छह महीनों में डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा का दाहिना हाथ टूट गया है. इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब भारत के संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को भी बढ़िया से नहीं बनाया गया है,तो आप सोच सकते हैं कि अन्य सरकारी कार्य किस प्रकार से हो रहा होगा. लोगों ने कहा कि आंबेडकर पार्क में लगा उद्देशिका पट्ट भी झुक गया है, जो कभी भी गिर सकता है. पार्क तो बना दिया गया,पर देखने वाला कोई नहीं है.जबकि आंबेडकर पार्क के आगे से दिन-रात वरीय पदाधिकारी का आवागमन होते रहता है एवं पार्क से महज 20 मीटर की दूरी पर एसडीओ आवास व 10 मीटर की दूरी पर एसडीपीओ का आवास है.इसके बाद भी भीमराव आंबेडकर का प्रतिमा के हाथ टूट जाने की घटना सरकारी कार्य में शिथिलता को दर्शाता है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी स्वतंत्र कुमार सुमन ने बताया कि जल्द ही डॉ. भीमराव आंबेडकर के खंडित प्रतिमा की जांच पड़ताल करवाकर पुनः बेहतर ढंग से हाथ का निर्माण करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version