भोजन व आवासन की व्यवस्था ठीक करने को कहा
डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, सिरदला का निरीक्षण किया
प्रतिनिधि, सिरदला
जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रिय रंजन ने गुरुवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, सिरदला का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जीविका से संचालित मेस व्यवस्था, स्वच्छता व अनुशासन की समीक्षा की व संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.विद्यालय के पास हो रहे जलजमाव की समस्या को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने तत्काल बीडीओ सिरदला से बातचीत कर शीघ्र निराकरण के लिए अनुरोध किया. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं सुव्यवस्था को लेकर संस्थान प्रबंधन केा आवश्यक निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता व्यवस्था में सुधार करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है