गर्मी को लेकर शहर में 40 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत बढ़ी

बिजली चालू होने के आधे घंटे के बाद चालू करें एसी और कूलर - कार्यपालक अभियंता

By BABLU KUMAR | June 11, 2025 6:26 PM
an image

भीषण गर्मी में लोगों को रुला रही बिजली

प्रतिनिधि, नवादा नगर.

भीषण गर्मी के कारण शहर के लोग परेशान हैं, तो प्रचंड गर्मी ने बिजली की खपत बढ़ा दी है. बिजली की निर्बाध आपूर्ति में बिजली बोर्ड भी हांफ रहा है. इसके कारण जिलावासियों को बिजली कट का सामना भी करना पड़ रहा है. शहर में पांच फीडरों में बिजली आपूर्ति होती है. इसमें एक नंबर, मेन बाजार, दो नंबर मिर्जापुर, तीन नंबर न्यू एरिया, सद्भावना फीडर और आइटीआइ फीडर शामिल हैं. बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने को लेकर पावर ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए कई पानी के नल लगाये गये हैं. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार भारती ने बताया कि इस गर्मी शहर में बिजली की खपत 25 मेगावाट तक बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि जनवरी व दिसंबर में जिले में बिजली की खपत 60 से 65 मेगावाट के बीच रहती है, जबकि इस बार मई से जून माह में बिजली की खपत 90 से 98 मेगावाट हो गयी है. उन्होंने बताया कि पावर ग्रिड में 50 एमवीए के तीन और 20 एमवीए का एक ट्रासफॉर्मर है. इससे पूरे शहर को बिजली आपूर्ति की जाती है. इन पावर ट्रासफॉर्मरों को ठंडा रखने के लिए एक साथ कई पानी के नल लगाये गये हैं. भीषण गर्मी के कारण इन नलों को पूरे 24 घंटे चालू रखना पड़ता है. बारिश होने या तपिश कम होने पर इन नलों को बंद किया जाता है. जिले में अप्रैल माह में पारा 36 डिग्री से ऊपर गया था. अभी तापमान 41 डिग्री है, लेकिन अधिक उमस के कारण लोगों को 50 डिग्री की तपिश महसूस हो रही है.

फ्यूज उड़ने से बिजली कट की समस्या

भीषण गर्मी के कारण बिजली की बड़ी खपत के कारण ट्रांसफॉर्मर के अधिक गर्म होने से फ्यूज उड़ने के कारण बिजली कट का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बताया गया कि पावर ग्रिड से निर्बाध बिजली आपूर्ति होती है़ बिजली बोर्ड ऑफिस में लगा 11 केवी और 440 केवी का ट्रांसफॉर्मर भीषण गर्मी की तपिश को झेल नहीं पाता है. इन ट्रासफॉर्मरों के अधिक गर्म हो जाने पर फ्यूज उड़ जा रहा है और कभी-कभी ट्रांसफॉर्मर जल भी जाता है़ इन्हीं दो परिस्थितियों और किसी खास क्षेत्र में बिजली की गड़बड़ी के कारण बिजली कट का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इसका मुख्य कारण ओवरलोड है. कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार भारती ने कहा कि इस भीषण गर्मी में जिस हिसाब से निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है, और बिजली की जो खपत बढ़ी है, इस हिसाब से रेवेन्यू विभाग को नहीं पूरा हो रहा है. मैं प्रभात खबर अखबार के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं को अपील करना चाहता हूं कि जब भी बिजली कट हो, तो उस समय एसी, कूलर और फ्रिज बंद कर दें. बिजली चालू होने के कम-से-कम आधे घंटे के बाद एसी व कूलर चालू करें.

अधिक लोड के कारण बढ़ी समस्या

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version