धान की रोपनी पर संकट के बादल
प्रतिनिधि, रजौली.
किसानों ने कहा कि हाल ही में हुई हल्की बारिश उनके खेतों के लिए अमृत समान थी, लेकिन अब मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. गर्म का मौसम बना रहना किसानों के लिए एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है. हालांकि, कुछ किसान अभी भी हिम्मत नहीं हारे हैं. वे बचे पानी और स्थानीय ट्रैक्टर चालकों की मदद से खेतों की जुताई कर धान की बुआई की तैयारी कर रहे हैं.
इसी उम्मीद में वे अपने खेतों में धान की फसल के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. किसानों का मानना है कि अच्छी बारिश होने से उन्हें सिंचाई के लिए ट्यूबवेल या अन्य महंगे साधनों पर कम निर्भर रहना पड़ेगा, जिससे उनकी लागत भी बचेगी और पैदावार भी अच्छी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है