जेपी आश्रम में किसानों ने पीएम मोदी के संबोधन को सुना
NAWADA NEWS.प्रखंड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा परिसर स्थित राजेंद्र भवन में शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल के बैनर तले वाराणसी में आयोजित पीएम किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किसानों के बीच दिखाया गया.
By VISHAL KUMAR | August 2, 2025 8:09 PM
कौआकोल.
प्रखंड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा परिसर स्थित राजेंद्र भवन में शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल के बैनर तले वाराणसी में आयोजित पीएम किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किसानों के बीच दिखाया गया. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का हस्तांतरण किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी अजित प्रकाश ने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी . वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती से संबंधित जानकारियां साझा की. मौके पर केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ जयवंत कुमार सिंह, रविकांत चौबे, रौशन कुमार, शशांक शेखर सिंह, अंगद कुमार, सुमिताप रंजन, सलोनी कुमारी, अनिल कुमार, पिंटू पासवान, श्रवण रविदास समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 200 से अधिक किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .