Fire Accident: देखते ही देखते आग का गोला बनी बाइक! चलती गाड़ी से कूद कर युवक ने बचाई जान

Fire Accident: बिहार के नवादा में चलती बाइक में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर राख हो गई. युवक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 31, 2025 1:22 PM
an image

Fire Accident: बिहार के नवादा में आज यानी सोमवार को चलती बाइक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और बाइक आग का गोला बन गई. इसके बाद बाइक सवार ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. पूरी घटना नवादा स्थित म्यूजियम के पास की बताई जा रही है. वहीं घटना में पीड़ित युवक की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गई है. पीड़ित ने बताया कि वह अपने बाइक से नवीन नगर से पचगांवा की तरफ जा रहा था, इसी दौरान उसके बाइक में अचानक आग लग गई.

देर से पहुंची दमकल की गाड़ी

पीड़ित ने बताया कि पचगांवा जाने के दौरान नवादा के म्यूजियम के पास अचानक उसकी बाइक में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में पूरी बाइक जलकर खाक हो गई. उन्होंने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. घटनास्थल के आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी. हालांकि, दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. 

थाना प्रभारी ने क्या कहा?

मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक से पूछताछ की. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बाइक में कुछ तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है. घटना के दौरान सड़क पर भीड़ नहीं थी इस वजह से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद युवक काफी परेशान था और रो रहा था. लोगों ने उसे हिम्मत दी. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक नए मॉडल की अपाचे बाइक थी.

ALSO READ: Bihar Crime: एडिशनल SHO ने नाबालिग युवक से बनाया अप्राकृतिक संबंध! केस में मदद के नाम पर घर था बुलाया

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version