नारदीगंज. नारदीगंज बाजार में बुधवार की आधी रात के बाद चार गोदाम में आग ने भीषण तांडव मचाकर उसमें रखे समान को राख में तब्दील कर दिया. इस घटना को सुनकर हर कोई आवक रह गये. घटना की खबर मिलने पर गुरुवार के सुबह काफी संख्या में लोग पहुंचे और घटना को देखकर दुःख प्रकट किया. सभी गोदाम राजगीर बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज निवासी अभिषेक कुमार के मकान में संचालित हो रहा है. इस अग्निकांड में दुकानदार मो हासिम राजा के प्लास्टिक गोदाम, गोपाल प्रसाद का शादी विवाह के सामग्री का गोदाम, मकान मालिक सह दुकानदार अभिषेक कुमार का का दुकान जलकर राख हो गया. मो हासिम राजा कहते हैं कि मेरे प्लास्टिक गोदाम में प्लास्टिक ड्रम, गमला, बाल्टी, झाड़ू, फूल झाड़ू समेत अन्य सामान रखे हुए थे. जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपये है. गोपाल कुमार कहते हैं कि मेरे गोदाम में शादी विवाह की सामग्री में पत्तल, कटोरी, ग्लास समेत अन्य समान थे. इन सभी सामानों की लागत करीब दो लाख रुपये हैं. अभिषेक कुमार का कहना है कि गोदाम में विद्यालय सामाग्री में टेबुल, बेंच, गोदरेज समेत अन्य समान की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये होगी. वही दुकानदार परवेज आलम ने कहा गोदाम में छठपर्व के लिए सेव, केला समेत अन्य मौसमी फलों से भरा हुआ था, जो अनुमानित एक लाख रुपये की थी. इस घटना में सभी जलकर भस्म हो गया है. दुकानदारों का कहना है कि गोदाम में कैसे आग लगी, यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन आशंका जतायी जा रही किसी बदमाशों ने हमलोगों के गोदाम में आग लगा दिया है, जो जांच के बाद ही पर्दाफाश होगी. स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग के कर्मियों के तीन घंटे अथक परिश्रम के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. गनीमत रही कि आग की तेज लपटें से अन्य दुकानों को क्षति नहीं पहुंची है. पीड़ित दुकानदारों ने सीओ को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन कोष से क्षतिपूर्ति की राशि की मांग किया है. स्थानीय लोगों में धीरज कुमार, गया प्रसाद, मनोज सिंह, अनिल राम, बिनोद राम, संजय कुमार समेत काफी संख्या में पहंचे लोगों ने कहा कि आग बुझाने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. फायर ब्रिगेड ने आग बुझाया.
संबंधित खबर
और खबरें