टीएस कॉलेज के साइकोलॉजी विभाग के कमरे में लगी आग
प्रतिनिधि,
हिसुआ.
साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अमरदीप अम्भोरे ने बताया कि हम सभी शिक्षक प्रेक्टिकल की परीक्षा ले रहे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि साइकोलॉजी विभाग के कमरे से आग लग गयी है. कमरे से तेज धुआं निकल रहा है. आग की लपटें तेज थीं. कमरे में रखे फ्रिज के शॉट-सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. कमरे में रहे टेबुल, कुर्सी, बेंच, आलमीरा, फ्रिज, प्रेक्टिकल किताब, लैपटॉप, विभाग के जरूरी कागजात सहित संसाधन जलकर राख हो गये. आग से कमरे की दीवार और छत को भी क्षति पहुंची है. इस घटना से कॉलेज परिवार ने काफी दुख जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है