पुलिस पर हमले में पांच आरोपित गिरफ्तार

मड़ही पूजा मेले में पुलिस से हथियार छीनने का किया था प्रयास

By VISHAL KUMAR | July 3, 2025 5:23 PM
an image

मड़ही पूजा मेले में पुलिस से हथियार छीनने का किया था प्रयास 11 नामजद व सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, रोह. रूपौ थाना क्षेत्र के पांडेय गंगौट गांव में मड़ही पूजा मेले में पुलिस पर किये गये हमले के मामले में गुरुवार को प्राथमिक हुई है. बीएमपी मार्टिन टोपनो के आवेदन पर रूपौ थाना में 11 नामजद और सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राथमिकी के अनुसार, 30 जून की रात करीब 10:15 बजे थानाध्यक्ष ललन कुमार, हवलदार मार्टिन टोपनो, सिपाही परशुराम प्रसाद, चौकीदार किशोर पासवान के साथ ग्राम पांडेय गंगौट में मड़ही पूजा मेले में विधि-व्यवस्था ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान दो गुटों में शामिल कुछ असामाजिक तत्व मेले में दंगा भड़काने की नीयत से आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. उन लोगों को पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों ने ऐसा करने से मना किया और वहां से हटा दिया. उसके कुछ समय बाद 10-15 की संख्या में उपद्रवी हरबे हथियार के साथ आये और हम चारों के साथ उलझ गये. नेम प्लेट को देखकर जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए बोलने लगे कि आदिवासी होकर हमें समझाओगे. वे लोग मुझसे और साथ में रहे सिपाही परशुराम प्रसाद से हथियार छीनने का प्रयास करने लगे. यह देख पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार हम दोनों को बचाने आये. इस दौरान छह से सात उपद्रवियों ने जान मारने की नीयत से ईंट उठाकर सिर पर मार दिये. वरीय पदाधिकारी बचाव करते हुए झुक गये, जिससे मुंह पर ईंट लग गयी और खून बहने लगा. वहां विधि-व्यवस्था ड्यूटी कर रहे जवान को आते देख सभी उपद्रवी भाग गये. इन पर प्राथमिकी दर्ज इस मामले में संतन कुमार पिता अमरेश कुमार पांडेय, नंदन कुमार व शिवम कुमार दोनों पिता उत्तम राम, नीरज कुमार व निवास कुमार दोनों पिता सरोज राम, सत्यम कुमार पिता मुरारी सिंह, विक्रम कुमार पिता शंकर राम, सन्नी कुमार पिता ओमप्रकाश राम सभी ग्राम पांडेय गंगौट, विवेक यादव पिता संजय यादव ग्राम मनसागर, नीरज कुमार ग्राम दरियापुर थाना वारिसलिगंज और दीपक कुमार पिता प्रमोद सिंह ग्राम वाजितपुर थाना कौआकोल तथा अन्य सात-आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. क्या कहते हैं थानेदार थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी में शामिल आरोपितों में पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. बता दें कि पांडेय गंगौट गांव में आयोजित मड़ही पूजा मेले में सोमवार की रात उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. साथ ही हवलदार व सिपाही से हथियार छीनने का प्रयास किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version