स्टेडियम का निर्माण 2 करोड़ 5 लाख 92 हजार 994 रुपये की लागत से किया जायेगा
प्रतिनिधि, अकबरपुरप्रखंड स्थित पांति पंचायत अंतर्गत सिरपत स्पोर्ट्स फील्ड में 200 मीटर ट्रैकयुक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण होगा. इसकी जानकारी हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि स्टेडियम का निर्माण 2 करोड़ 5 लाख 92 हजार 994 रुपये की लागत से किया जायेगा. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से फुटबॉल स्टेडियम निर्माण के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक ने इ-निविदा निकाली है. एजेंसी को नौ माह में निर्माण पूरा करना होगा. बता दें कि अकबरपुर में फुटबॉल स्टेडियम की सुविधा मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. स्टेडियम में प्रैक्टिस करके वो अपने प्रदर्शन में निखार ला सकेंगे. जिला से लेकर राज्य और राष्ट्र तक अपनी प्रदर्शन की बदौलत पहचान बना सकेंगे. फुटबॉल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाते हुए खुद, परिवार और जिले का नाम रौशन कर सकेंगे. खास बात यह कि स्टेडियम बन जाने के बाद प्रैक्टिस के लिए जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. किसी भी तरह की फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए फुटबॉल ट्रैक बनाना नहीं पड़ेगा. उस पर लगने वाले खर्च बचेंगे.
फुटबॉल स्टेडियम में चेंजिंग कक्ष से लेकर दर्शक दीर्घा तक की सुविधा
फुटबॉल स्टेडियम में चेंजिंग कक्ष से लेकर दर्शक दीर्घा तक की भी सुविधा मिलेगी. ट्रैकयुक्त स्टेडियम, चेंजिंग कक्ष, दर्शक दीर्घा शेड के अलावा खिलाड़ी विश्राम गृह, शौचालय, बाथरूम, बिजली, पानी, हाइमास्ट लाइट आदि का भी निर्माण किया जायेगा.क्या कहते हैं खिलाड़ी
अकबरपुर स्थित सिरपत में फुटबॉल स्टेडियम बनने से हमलोगों को खेल में निखार आयेगा.खेल में अपनी पहचान बना कर प्रखंड से लेकर राष्ट्र तक नाम रौशन होगा.बिपिन कुमार, फुटबॉल खिलाड़ी
क्या कहते हैं प्रतिनिधि
अकबरपुर में फुटबॉल स्टेडियम बनवाने की अनुशंसा करने पर स्थानीय विधायक नीतू सिंह को बधाई देते हैं. यहां के बच्चे को अब खिलाड़ी बनने मौका मिलेगा.
विजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि, पांति पंचायतB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है