सांसद, डीएम, एसडीओ सहित स्थानीय अधिकारियों को सौंपा आवेदन
प्रतिनिधि, हिसुआ
वेंडर पहचान पत्र मिला पर नहीं मिला बेचने का स्थान
दुकानदारों ने कहा कि वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपना भरण-पोषण करते हैं. हमें नगर पर्षद से वेंडर का पहचानपत्र दिया गया और रजिस्ट्रेशन भी हुआ है. पांच-सात वर्षों से हमें आश्वासन मिल रहा है कि आप लोगों को स्थायी दुकान दिया जायेगा, वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. लेकिन. अभी तक कुछ नहीं हुआ. केवल हमलोगों पर बुलडोजर चला है. थक हार-कर हम आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे. उन्होंने आवेदन में नगर पर्षद की खाली पड़ी भूमि पर वेडिंग जोन बनाने, अस्पताल के पास की भूमि पर स्थायी दुकान देने, पूर्व में बनी दुकानों को फुटपाथी दुकानदारों के नाम आवंटित करने आदि की मांग की है.नगर पर्षद से बनने वाली भी दुकानों को फुटपाथी दुकानदारों को आवंटित करने की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है